जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे ये साबित हो गया कि कानून के हाथ सचमुच बहुत लंबे होते हैं। दरअसल, आयुष जैन और सचिन झरिया नाम के दो कुख्यात अपराधियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दी थी कि ‘पकड़ सको तो पकड़ लो 6161’। (jabalpur crime news)
ये दोनों ही हत्या की कोशिश करने के मामले में आरोपी हैं। इन पर केस दर्ज हुए 15 दिन बीत गए थे, लेकिन दोनों पुलिस की पकड़ से फरार थे। आरोपियों की पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए दोनों बदमाशों को कटनी से धर दबोचा। (jabalpur crime news)
पत्नी बना रही थी धर्म परिवर्तन का दबाव, फांसी के फंदे पर झूला परेशान पति, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
स्पेशल टीम का किया गठन
आयुष जैन और सचिन झरिया की पोस्ट सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के आला अधिकारियों के मोबाइल तक पहुंचने के बाद हड़कंप की स्थिति थी। अधिकारी इस पर कोई भी बयान देने से बच रहे थे। इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई और आरोपियों की युद्ध स्तर पर तलाशी शुरू की गई। पुलिस ने अपने पूरे खुफिया तंत्र को केवल इसी काम में झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही आपराधियों को कटनी से गिरफ्तार कर लिया।
पछता रहे आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अब आरोपी पछता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी। वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उनकी गैंग के पुराने अपराधों की फाइल भी खोली जा रही है।
क्या है 6161?
पुलिस को चुनौती देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट में अपराधियों ने आखिरी में ‘6161’ लिखा है। दरअसल, 6161 अपराधियों की गैंग का नाम है, जिसका सरगना आयुष जैन है। आयुष और सचिन ने मिलकर 15 दिन पहले डेयरी कारोबारी अंशुल पटेल पर जानलेवा हमला किया था। तब से ही वे दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के विरुद्ध इलाके में कई वारदातों के आरोप हैं। लोगों में इनका खौफ था जो कि इनकी गिरफ्तारी के साथ ही दूर हो गया है।
इन दोनों अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके, इसके लिए पुलिस इनके खिलाफ तगड़ा केस तैयर करने में लगी हुई है।