इंदौर। शहर के नगर निगम चौराहे पर एक ऐसी घटना सामने आई है। जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ते और उसके साथ हाथापाई करता साफ नजर आ रहा है। जिसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।(Indore Police video)

युवक को समझाना पड़ा भारी

दरअसल, नगर निगम चौराहे पर रवि नाम का एक युवक ई-रिक्शा चालक से बहस कर रहा था। इस दौरान चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने रवि को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके रवि ने पुलिसकर्मी पर ही आक्रामक रुख अपनाते हुए अभद्रता शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि रवि ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी।(Indore Police video)

वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस

इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने वीडियो में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद, पुलिस हरकत में आई और आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है।(Indore Police video)

कई छोटे-मोटे मामलों में शामिल रह चुका है आरोपी

पुलिस के मुताबिक, रवि पहले भी कई छोटे-मोटे मामलों में शामिल रह चुका है, लेकिन इस बार उसने कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।(Indore Police video)

अवैध शराब और हथियार तस्करों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी, कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

आरोपी से पूछताछ जारी

घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि वो अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनता की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। फिलहाल, आरोपी रवि पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।