इंदौर। शहर के पॉश कॉलोनी से गिरफ्तार फैजान उर्फ गोल्डी मामले में पुलिस पूछताछ और उसके मोबाइल से बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस को फैजान के मोबाइल से सीबीआई का फर्जी आई कार्ड मिला है।(Indore Case)
फैजान को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ा था
दरअसल, दो दिन पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फैजान को तीन युवतियों के साथ पकड़ा था। उसके घर से अवैध तलवार, एयर गन और नकली पिस्तौल भी मिली थी। इतना ही नहीं फैजान कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट भी चलाता था। अलग-अलग तरह के भेष भी बदलता रहता था। फैजान की ह्यूमन ट्रैफिकिंग एंगल की भी जांच की जा रही है। फर्जी सीबीआई कार्ड मिलने के बाद फैजान से पूछताछ जारी है।(Indore Case)
त्रिशूल घोंपकर की 77 वर्षीय दादी की हत्या, नजदीक के शिवलिंग पर चढ़ाया खून, लिखा कुछ ऐसा फैली सनसनी
लसूडिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत फैजान पर मामला दर्ज किया था। अब पुलिस फैजान से फर्जी सीबीआई कार्ड बनाने को लेकर पूछताछ कर रही है। फर्जी सीबीआई कार्ड बनाने वाले और सील मुहर लगाने वाले शख्स की भी पुलिस पता लगा रही है। अभी फैजान से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।