इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां अनंत चतुर्दशी के कार्यक्रम में आए 4 साल के मासूम का शव तीन दिन बाद नाले में मिला है। मामला बाणगंगा थाना इलाके का है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। (indore child dead body)

मृतक बच्चे का नाम किशू है जो कि अनंत चतुर्दशी के भंडारे में शामिल होने के लिए अपने पापा के मामा के घर आया था। कार्यक्रम के दौरान वो अचानक गायब हो गया। जिसके बाद परिवार वालों ने बच्चे को ढूंढने की हर संभव कोशिश की। यहां तक उन्होंने बच्चे का पता बताने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस में जानकारी दी। लेकिन बदकिस्मती से उनकी हर कोशिश नाकामयाब रही। (indore child dead body)

वन विहार में ‘रिद्धि’ के दीदार नहीं कर पाएंगे पर्यटक, 15 साल की सफेद बाघिन की हुई मौत

नाले में मिला शव

पुलिस को अपनी खोजबीन में बच्चे का शव अरविंद हॉस्पिटल के पीछे स्थित नाले में मिला। चार साल के मासूम को जिसने भी इस अवस्था में देखा उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। पुलिस अपनी शुरुआती जांच में इसे हादसा मान रही है, लेकिन परिवार का कहना है कि उनका बच्चा अगवा हुआ है, भंडारे से उसे कोई उठाकर ले गया था। मामले की सच्चाई जानने के लिए शव को पीएम के लिए भेजा है।

किशु की मौत पर उसके माता-पिता समेत पूरा मोहल्ला सदमे में हैं। इस दुखद खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।