राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक महिला के साथ बर्बरता की गई है। चरित्र पर शक होने का आरोप लगकर ससुराल पक्ष के लोंगों ने उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। वहीं, महिला के ससुर ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके सास-ससुर, जेठानी और पति समेत एक अन्य आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। (Rajgarh Crime News)

बेहोश होने तक पीटते रहे

मामला राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर की रात 10 से 11 बजे के लगभग पीड़िता के गांव का ही एक युवक उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसके साथ करने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी जेठानी ने ये सब देख लिया। युवक तो मौके से भाग गया, लेकिन पीड़िता की जेठानी ,सास, ससुर और पति ने उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया। इसके बाद उसके साथ बंद कमरे में पहले मारपीट की और उसके ससुर ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और सास ने गरम पलटे से पीड़िता के शरीर को जगह जगह से जला दिया। वह उसे बेहोश होने तक पीटते रहे। बेहोशी की हालत में ही पीड़िता को उसका ससुर और पति ने गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में पिता के घर के बाहर छोड़कर चले गए। (Rajgarh Crime News)

Balod Crime News : पत्नी बना रही थी धर्म परिवर्तन का दबाव, फांसी के फंदे पर झूला परेशान पति, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

होश आने पर पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम अपने पिता को बताया। इसके बाद धरनावदा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के आधार पर गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने महिला के सास-ससुर,पति और जेठानी सहित एक अन्य आरोपी के विरुद्ध जीरो पर कायमी करते हुए असल क़ायमी के लिए राजगढ़ जिले के करनवास थाने में भेजा। जिसमें 18 दिसंबर को करनवास पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 74, 64, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।