खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में पति से विवाद होने पर उसकी शिकायत पुलिस में करना पत्नी के लिए ही परेशानी का सबब बन गया। महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर हरसूद टीआई उस पर डोरे डालने लगा। पीड़िता के मुताबिक टीआई उसे बार-बार मैसेज कर परेशान करने लगे। उसे अपने साथ रहने का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया। टीआई की इन हरकतों से परेशान होकर महिला बुधवार को स्वजनों के साथ खंडवा पहुंची और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। (Khandwa News)

टीआई लाइन अटैच

महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने हरसूद टीआई अमित कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए। साथ ही एएसपी को विभागीय जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी। पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी की शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों थाने गए थे। तब टीआई ने मेरी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था। कुछ समय बाद वो उसे मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगे। यहां तक की टीआई ने उसे पति को छोड़ अपने रहने के लिए दबाव बनाया। (Khandwa News)

MCB News : शिक्षक बने राक्षस…11वीं की छात्रा से किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया

6 महीने पहले की है घटना

घटना करीब 5-6 महीने पुरानी बताई जा रही है। इसके बाद में पति-पत्नी के बीच समझौता हो जाने के बाद दोनों साथ रहने लगे। इसके बाद भी टीआई उसे लगातार परेशान कर धमकाने लगे। जब महिला ने सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया तो घर आकर उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की।

महिला ने दिए सबूत

एसपी से शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने अपने मोबाइल में टीआई की चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग भी उन्हें दिखाई। मामला महिला प्रताड़ना का होने से पुलिस अधीक्षक ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई को लाइन अटैच कर मामले की एएसपी राजेश रघुवंशी को सौंपी।