भोपाल। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया (Hamidia Hospital) की नई बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया, जहां पहली ही बारिश में इमरजेंसी केबिन की फॉल सिंलिंग का एक बड़ा टुकड़ा भरभराकर गिर गया। जिससे मौके पर ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और मरीज हैरान रह गए। गनीमत ये रही कि फॉल सीलिंग दूर गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

नई बिल्डिंग में खर्च हुए करोड़ों रुपए

बता दें कि, हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) की नई बिल्डिंग पर 727 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कुछ महीने पहले ही इसका ऑपरेशन शुरू हुआ है, लेकिन ये पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। जानकारी के मुताबिक, हमीदिया की नई बिल्डिंग में हादसा रात करीब 12.10 बजे हुआ, जब इमरजेंसी में केबिन की फॉल सिलिंग गिर गई। उसी समय सीएमओ सौमित्र बाथम मरीजों को देख रहे थे।

कांग्रेस में संगठन की मजबूती की कवायद शुरू, समितियां बनाकर दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

लगभग 350 मरीज आते हैं रोज़ाना

दरअसल, अस्पताल में रोजाना लगभग 350 मरीज आते हैं। रात में जब सीएमओ सौमित्र बाथम मरीजों को देख रहे थे उसी समय केबिन की फॉल सीलिंग गिर गई।