ग्वालियर। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा-2 फिल्म पूरे देश में जमकर धमाल मचा रही है। अपनी रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। दर्शकों पर इस फिल्म का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में एक फाइटिंग सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन फाइट के दौरान विलेन का कान अपने मुंह से चबाकर अलग कर देते हैं। (gwalior crime news)

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला। जहां फिल्म के सीन से इंस्पायर होकर टाकीज की कैंटीन मालिक ने कस्टमर का कान ही चबा डाला। दरअसल, दोनों के बीच पेमेंट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्साए कैंटीन मालिक ने कथित तौर पर अल्लू अर्जुन के फाइट सीन के जैसे ही कस्टमर का कान चबा डाला। मामला रविवार (8 दिसंबर) को इंदरगंज के कैलाश टॉकीज में हुआ, जो अब सामने आया है। (gwalior crime news)

इंटरवल के दौरान हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम शब्बीर है। बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि शब्बीर पुष्पा-2 मूवी के इंटरवल के दौरान थिएटर की कैंटीन में खाना लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान पेमेंट को लेकर कैंटीन के मालिक राजू के साथ उसकी पेमेंट को लेकर बहस हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर राजू और उसके साथियों ने शब्बीर के साथ मार-पीट शुरू कर दी। इसी दौरान राजू ने शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

पुष्पा-2 की कमाई लूटकर फरार हुए चोर, सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर CCTV कैमरों का DVR भी लूटा

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

शब्बीर ने सोमवार को राजू और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार को पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि खाने-पीने के सामान के भुगतान को लेकर हुई बहस के कारण मारपीट हुई है। कैंटीन मालिक और उसके साथियों ने कथित तौर पर शब्बीर को पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कान काट लिया।