भोपाल। बीते कुछ महीनों से मध्यप्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर राज्य की मोहन सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। सीएम मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। (CM Dr. Mohan Yadav)
सीएम ने डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तेजी से जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठग लोगों में डर फैलाने के उद्देश्य से अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। मैं सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहा हूं कि साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और साथ ही अपने जिलों में डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तेजी से जागरूकता फैलाएं। (CM Dr. Mohan Yadav)
Mohan Cabinet Decision : युवाओं को रोजगार देने से लेकर…किसानों की आय दोगुनी करने तक, कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ‘साइबर ठग, नागरिकों में दहशत फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। हम सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहे हैं कि ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और साथ ही अपने जिलों में डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तीव्रता से जागरूकता भी फैलाएं।’
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 7, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से “मन की बात” कार्यक्रम में कहा था कि डिजिटल अरेस्ट (ऑनलाइन ठगों) जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं है। प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु सरकार और पुलिस प्रशासन भी निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहा है।’
बता दें कि राज्य के मऊगंज में एक महिला ने डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी। वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला ग्वालियर शहर से सामने आया था, जहां बीएसएप के इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर उनसे 70 लाख रुपए ठग लिए गए थे।