ग्वालियर। चिड़ियाघर से खुशखबरी सामने आई है, जहां बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। प्रदेश में बाघों का कुनबा बढ़ने से मुख्यमंत्री मोहन यादव भी काफी खुश हैं। उन्होंने नवजात शावकों का स्वागत किया है।(Gandhi Zoological Park)
कुछ दिन पहले ही तीन शावकों की हुई थी मौत
बता दें कि, पिछले दिनों तीन बाघ शावकों की मौत से वन्यजीव प्रेमियों को काफी दुख हुआ था। सीहोर के बुधनी मिडघाट पर भी तीन बाघ शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। हादसे में बाघ के एक शावक ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि दो शावकों की भोपाल में वन विहार नेशनल पार्क में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।(Gandhi Zoological Park)
सीएम मोहन यादव ने जताई खुशी
ऐसे में तीन शावकों के जन्म से मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत वन्यजीव प्रेमियों में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गयी है। इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने खुशी जताई।(Gandhi Zoological Park)
ट्वीट कर शावकों का किया स्वागत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम ने नवजात शावकों का स्वागत करते हुए लिखा, “ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। नए मेहमानों के आने से हम मध्य प्रदेशवासी आनंदित एवं हर्षित हैं। बाघों का कुनबा निरंतर बढ़ता रहे और टाइगर स्टेट के सम्मान से मध्य प्रदेश सर्वदा गौरवान्वित होता रहे, यही शुभेच्छा।”(Gandhi Zoological Park)
भीमगढ़ बांध के बैकवाटर्स का सीएम मोहन ने किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के लिए भी किया बड़ा एलान
टाइगर स्टेट के रूप में है मध्य प्रदेश की पहचान
बता दें कि, मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता है। इसलिए बाघ संरक्षण का कार्यक्रम मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जहां समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में नए टाइगर रिजर्व विकसित करने की घोषणा की थी।