भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथी चेतन सिंह गौर की मुश्किलें बढ़ गई है। अब इस मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की एंट्री हुई है। जांच एजेंसी ने सौरभ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले ECIR (Enforcement Case Information Report ) दर्ज किया है। वहीं, शुक्रवार की तड़के भोपाल के मेंडोरा के पास मिली लावारिस कार से बरामद सोने के बिस्कुट की भी जांच की जा रही है। (Saurabh Sharma case)
दरअसल, DRI ( Directorate of Revenue intelligence) को शक है कि ये सोना स्मगलिंग का हो सकता है। एजेंसी को शक है यह सोना विदेश से भी तस्करी कर लाया जा सकता है। बता दें कि सौरभ शर्मा अभी अपने परिवार के साथ दुबई में है। उसके वापस आने पर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। (Saurabh Sharma case)
MP में मौसम ने फिर ली करवट, तेज ठंड ने बढ़ाई कंपकपी, IMD ने की मावठा और ओले गिरने की भविष्यवाणी
लोकायुक्त की टीम ने मारा था छापा
लोकायुक्त की स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट (SPE) ने 19-20 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। जिसमें पूर्व कांस्टेबल के पास आय से अधिक संपत्ति मिली थी। लोकायुक्त को अपनी कार्रवाई में आरोपी के घर से गाड़ियां, घरेलू सामान, जेवर और 3.8 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी मिली। गौर के साथ शेयर किए गए ऑफिस से 4.1 करोड़ रुपए की चांदी और नकद मिला। कुल मिलाकर 7.9 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई।
लावारिस कार से मिला 52 किलो सोना
इस कार्रवाई के अगले ही दिन आयकर विभाग को भोपाल से सटे मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस कार मिली। जिसमें करीब 52 किलो सोना करोड़ों रुपये कैश मिले। हालांकि लोकायुक्त द्वारा अभी यह तय नहीं किया है कि जब्त किए गए नकद और सोने को अपनी जांच में शामिल करना है या नहीं। टीम के अधिकारियों का कहना है कि रेड के दौरान मिले डॉक्यूमेंट्स की जांच करने बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।
दुबई में है आरोपी सौरभ
आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा अपने परिवार के साथ फिलहाल दुबई में है। उस पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। लोकायुक्त की छापेमारी में शर्मा के घर से करोड़ों की नकदी और संपत्ति मिली थी। इसके बाद ED ने PMLA के तहत मामला दर्ज किया है।