भोपाल। हिंदु धर्म से जात-पात और छुआछूत को खत्म करने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाली थी। इस नौ दिवसीय यात्रा का समापन 29 नवंबर को हुआ। हर जगह बाबा बागेश्वर की इस यात्रा की चर्चा है। इस बीच पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने बाबा को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली। (Dhirendra Krishna Shastri)
दरअसल, कुछ दिनों पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। जिसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने यह बयान गोल्डन टेंपल के लिए नहीं, बल्कि कलकी धाम संभल के लिए दिया था। (Dhirendra Krishna Shastri)
IPS Officer Death: ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे SDM के IPS बेटे, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
बाबा को मिली इस धमकी के बाद कई हिंदू संगठनों ने सरकार से बरजिंदर को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को इसकी शिकायत भेजी है। साथ ही इसे हिंदू-सिख समुदाय के भाईचारे को तोड़ने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता तो वो हाईकोर्ट जाएंगे।
बता दें कि पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। जहां मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौन हैं बरजिंदर परवाना?
सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। उसका विवादों से पुराना नाता रहा है। परवाना साल 2022 में पटियाला में हुई हिंसा में भी शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। उसका टकसाल राजपुरा के नाम से एक जत्था बनाया और खुद उसका मुखिया बन गया। कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में भी परवाना की सहभागिता थी। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है। उस पर भड़काऊ बयानबाजी के कई आरोप लगते रहे हैं।