देवास। मध्यप्रदेश (Dewas News) में मानसूनी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। राज्य में कई जगहों पर बारिश होने के चलते जहां जहां प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं, दूसरी तरफ आकाशीय बिजली ने कहर ढाया हुआ है। इस भयानक वज्रपात से अब तक राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

BJP का मेगा प्लांटेशन अभियान,’एक पेड़ मां के नाम’ की शुरूआत

दंपति की मौत

ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas News) में हुआ है। मामला बागली थाना के अंतर्गत आने वाले पीपल्याजान गांव की है। जहां शनिवार को खेत में काम करने गए पति-पत्नी (दंपति) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। उनके शव रातभर पेड़ के नीचे ही पड़े रहे। किसी ने रविवार की सुबह उन्हें देखा तो उसकी सूचना परिवार और गांव वालों को दी। हादसे के बारे में पता चलते ही मृतक दंपति के घर लोगों की भीड़ लग गई।

वहीं जानकारी मिलने के बाद चावड़ा पुलिस सहायता केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्यवाही पूरी करने के बाद शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पीएम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।

गोवंश मामले पर सख्त सीएम मोहन यादव, बोले – ‘कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’

रात भर पड़े रहे शव

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 60 साल के देवकरण और उनकी पत्नी 52 साल की शांताबाई के शव उनके खेत के पास पेड़ के नीचे मिले। शनिवार को खेत पर काम करने के लिए निकला दंपति जब देर शाम को लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने उन्हें खोजने की कोशिश की। हालांकि उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि खेत में काम करते वक्त बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए वो पास में लगे पेड़ के नीचे खड़े हुए। इस दौरान पेड़ पर आकाश बिजली गिरी से इनकी मौत हो गई।