रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीती रात नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। दोनों का इलाज रायपुर जिला अस्पताल में जारी है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज घायल जवानों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जवानों से बात कर उनके स्वास्थ्य और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। (Bijapur Naxalite attack)
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक्स पर इसके बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, बीजापुर जिले के जांगला गांव में हुए IED ब्लास्ट में घायल जवान आरक्षक गजेन्द्र शाह मंडावी और आरक्षक रामसू मज्जी का कुशल क्षेम जाना एवं घटना की जानकारी प्राप्त की। घायल जवानों से संवाद कर उनका हौंसला बढ़ाया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। (Bijapur Naxalite attack)
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) January 13, 2025
बता दें कि रविवार (12 जनवरी) को बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों जवान कुटरू थाने में पोस्टेड थे। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जांगला के निकट जैगुर गांव के जंगल में शाम पांच बजे आईईडी विस्फोट तब हुआ जब जिला रिजर्व गार्ड और कुटरू पुलिस थाने के जवान अपराधियों की तलाश में अभियान चला रहे थे।
Bijapur News : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया, ऑटोमेटिक हथियार किए बरामद
इससे पहले बीजापुर जिले में ही सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में 5 नक्सिलों को ढेर कर दिया था। इसके बारे में जानकारी देते हुए बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मद्देड़ थाना इलाके में आने वाले बांदेपाड़ा-कोरंजेड गांव के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल से वर्दी पहने दो महिलाओं समेत 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही शवों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया है।