भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। आज के दिन की शुरूआत हंगामेदार रही। राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज के विरोध में उमंग सिंघार के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। जहां कैंपस में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। (MP Assembly Winter Session)
तरक्की के लिए कर्ज लिया
कांग्रेस के इस कटोरा प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य की तरक्की, उसके विकास के लिए कर्ज लेना बेहद जरूरी है। हमने जो कर्ज लिया है वो तीन प्रतिशत से कम है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। (MP Assembly Winter Session)
BEGGAR FREE CITY : MP के इस शहर में भूलकर भी न दें भीख, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
एमपी को भिखारियों का प्रदेश बना रही सरकार
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ये कटोरा दिखा रहा है कि भाजपा सरकार मध्यप्रदेश को भिखारियों का प्रदेश बनाने की ओर ले जा रही है। एमपी में प्रत्येक व्यक्ति पर कर्ज करीब 50 हजार रुपए हो चुका है। इस कर्ज से सरकार की सुख सुविधाएं पूरी हो रही हैं। आम व्यक्ति तक ये पैसा नहीं पहुंच रहा है।
बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने की संभावना है। 15 हजार करोड़ से ज्यादा का यह बजट आज विधानसभा के पटल पर रखा जा सकता है।