सीहोर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी में वापसी की है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में दीपक जोशी बीजेपी में शामिल हो गए।(Deepak Joshi)

करीब डेढ़ साल पहले थामा था कांग्रेस का ‘हाथ’

करीब डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। उस समय खुद कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ ने उनको सदस्यता दिलाई थी।(Deepak Joshi)

4 नवंबर को BJP में शामिल होने का किया था एलान

दरअसल, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने 4 नवंबर को बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था, जबकि उससे चार दिन पहले उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सभा को भी संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के लिए वोट मांगते हुए भारी बहुमत से जिताने की अपील की थी।(Deepak Joshi)

खातेगांव से कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

8 महीने पहले दीपक जोशी की बीजेपी में वापसी का कार्यक्रम लगभग तय था, लेकिन पार्टी में उनकी वापसी को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी जिसके कारण कार्यक्रम टल गया था। चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले दीपक जोशी ने कांग्रेस के टिकट पर खातेगांव सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उनको 12,542 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।(Deepak Joshi)

 सरकारी अस्पतालों में लगेगा पैनिक बटन, महिला से की छेड़छाड़ तो नजदीकी थाने में बज उठेगा अलार्म

शिवराज सरकार में रह चुके हैं मंत्री

दीपक जोशी 2013 में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री थे। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मनोज चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को हरा दिया था। 2020 में जब सत्ता का उलटफेर हुआ तो मनोज चौधरी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आ गए थे। जिसके बाद मनोज चौधरी उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे। इधर अब एक बार फिर से दीपक जोशी ने घर वापसी करते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली है।