नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी शनिवार (07, दिसंबर) को नर्मदापुरम (Narmadapuram Regional Industry Conclave) में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। संभागीय आईटीआई में आयोजित हो रहे इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिनमें तीन हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक और कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम और मलेशिया के इंटरनेशनल रिप्रेज़ेंटेटिव शामिल हैं।
निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे सीएम
कॉन्क्लेव (Narmadapuram Regional Industry Conclave) मे तीन सेक्टोरल सेशन होंगे। सीएम निवेशकों (Investors) वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इसमें 10 से ज्यादा निवेशक सीएम के साथ अपनी प्लानिंग शेयर करेंगे। राउंड टेबल सेशन रिन्यूएबल एनर्जी पार्क पर फोकस होगा। इसे लेकर करीब 45 आवेदन आए हैं। इसमें ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश संभावनाएं’ जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। कॉन्क्लेव में अलग-अलग औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन भी होगा। इस दौरान निवेशकों को भूमि आवंटन-पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
Narmadapuram News : ‘नीलाम्बर अमलतास’…, देश का पहला होटल जिसका सिर्फ महिलाएं करती हैं संचालन, CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण
विदेशी निवेशक भी होंगे शामिल
कॉन्क्लेव में रिलायंस, ट्राइटेंड, वर्धमान, मेकसोन, दौलतराम, सनकाइंड, अलपेक्स ग्रीन एनर्जी, नाइसप्रेस, रालसंस टायर, नेटलिंक जैसी कंपनी शामिल हैं। भारत देश अलावा कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मेक्सिको, नीदरलैंड समेत अन्य देशों के इन्वेस्टर भी यहां पहुंचे हैं।
इससे पहले सीएम मोहन यादव पचमढ़ी से मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में इकाईयों का भूमिपूजन किया। साथ ही निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए।
#InvestMP #GISMP2025 #RICNarmadapuram https://t.co/DE6cEbqHtH
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) December 7, 2024