भोपाल। सीएम मोहन यादव ने सरकार के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) में प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार आय बढ़ा रही है जिससे लाडली बहना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं आगे बढ़ती रहें। 2025 को सरकार उद्योग वर्ष मनाने की रणनीति बना रही है। इस दौरान सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। (CM Dr. Mohan Yadav)
#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #जनकल्याण_पर्व_MP#Bhopal https://t.co/IQlYWMDbgM
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) December 12, 2024
पूरा होगा अटल जी का सपना
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग होना चाहिए। ऐसे में उन्होंने नदी जोड़ो की कल्पना की थी। नदी जोड़ो के माध्यम से उनका अपना विराट दर्शन था। (CM Dr. Mohan Yadav)
…@narendramodi pic.twitter.com/mjyVEEnsLo
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 12, 2024
उस समय कई लोगों ने इस असंभव काम बताया था। कहा जाता था कि यह तो प्राकृतिक है। यह कैसे हो सकता है? लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमे कहा कि यह बहुत अच्छा आइडिया है इस पर आगे बढ़ना चाहिए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया था। लेकिन फॉरेस्ट और कुछ-कुछ विभागों में तालमेल की कमी ये अटक रहा था। हमने इसको गंभीरता से लिया। केन-बेतवा प्रोजेक्ट में केवल 10% राशि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की लगेगी। बाकी राशि केंद्र सरकार देगी।
अटल जी की जयंती को देश में जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान उनका वह सपना साकार होते दिखेगा जो उन्होंने नदी जोड़ अभियान को लेकर देखा था। इसमें यूपी और एमपी के लगभग 11 जिले हैं। कुल मिलाकर इससे 10 लाख हेक्टेयर इलाके में सिंचाई होगी, जिससे दोनों राज्यों के हजारों किसानों को लाभ होगा। सीएम ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:00 छतरपुर जिले में इस योजना का भूमि पूजन होगा।
एयर एंबुलेंस की सुविधा से लोगों को हो रहा फायदा
सीएम मोहन यादव ने एयर एंबुलेंस सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में दो तरह की एयर एंबुलेंस चल रही है। जहां हवाई पट्टी है वहां एयर एंबुलेंस चल रही है और जहां हवाई पट्टी नहीं है वहां हेलीकॉप्टर के जरिए मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सीएम ने इस दौरान पन्ना की हाल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अभी पन्ना में एक रिटायर्ड खनिज अधिकारी सुबह घूमने जा रहे थे और पीछे से ट्रक में उन्हें कुचल दिया उनका पैर बुरी तरह पिचक गया उन्हें तुरंत एयर लिफ्ट करके बंसल हॉस्पिटल भोपाल में भर्ती कराया और उनका पैर भले ही अलग करना पड़ा लेकिन उनकी जान बच गई।
सीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कहा कि राज्य में 2002-04 के आसपास केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे। आज स्थिति यह है कि हम राज्य के 51 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं, जिनका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन से होगी समय की बचत
सीएम यादव ने कहा कि, इंदौर मनमाड़ के बीच बनने वाली रेल लाइन का काम देखने के लिए सरकार अलग से ओएसडी ला रही है। यह प्रोजेक्टर 309 किलोमीटर का होगा, जिसमें 18,036 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस लाइन के बनने से लगभग ढाई सौ किलोमीटर की दूरी कम होगी, जिससे यात्रा में 4 घंटे का समय बचेगा।
CM मोहन यादव ने खुशियों से भरी लाड़ली बहनों की झोली, सिंगल क्लिक से ट्रांसफर इतनी राशि
पार्वती, काली सिंध, चंबल को जोड़ने से बदलेंगी किसानों की स्थिति
सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम तीन नदियों पार्वती, काली सिंध, चंबल को जोड़ने जा रहे हैं, जिससे राज्य के 11 जिलों के कृषि की स्थिति बदलेगी। किसानों को सिंचाई के पर्याप्त पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान में विरोधी विचारधारा की सरकार होने के चलते अटका हुआ था। राजस्थान की तब की कांग्रेस सरकार को यह मंजूर नहीं था। लेकिन अब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के शिवपुरी से लगाकर आगर-मालवा तक के 11 जिले शिवपुरी, गुना, सीहोर, देवास, उज्जैन आगर इंदौर, शाजापुर, मुरैना में नदियों के जोड़ने से स्थिति बदल जाएगी।
अब शिप्रा के जल से होगा कुंभ स्नान
सीएम ने उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंदौर से निकलने वाली कान्ह नदी शिप्रा में आकर हमारी मूल नदी की धारा को प्रभावित करती है। कई बार ऐसा हुआ है कि इंदौर के सीवर का पानी उज्जैन में नदी से मिलता है जिससे उसका पानी गंदा हो जाता है। ऐसे में उज्जैन से 20 किलोमीटर पहले डक्ट के जरिए पूरी नदी को पलट कर गंभीर नदी की डाउन स्ट्रीम में शिफ्ट करेंगे।
सीएम ने आगे कहा कि 1980 के बाद से आयोजित किसी भी सिंहस्थ में हम शिप्रा जी के जल से स्नान नहीं कर पाए। उसके बदले गंभीर नदी के पानी से स्नान कराया गया। 2016 के कुंभ में नर्मदा जी के जल से स्नान कराया। लेकिन अब हमारी योजना कुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं को शिप्रा जी के जल से ही स्नान कराने की है। इसके लिए बारिश के पानी को संग्रहित करके सरवर खेड़ी डैम के आधार पर शिप्रा जी के पानी को संरक्षित किया जाएगा।
कुलपति को बदलकर कुलगुरु किया
सीएम डॉ यादव ने कहा कि पहले राज्य के विश्वविद्यालय में कुलगुरु को कुलपति कहते थे। ऐसे में जब कोई महिला कुलपति बन जाती हैं तो नाम को लेकर बड़ी परेशानी आती है। सीएम ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि इंदौर में एक बहन कुलपति थी जब उनके पति आए तो उन्होंने कहा कि आपकी कुलपति का मैं पति हूं। मैंने उस समय कुछ नहीं कहा। लेकिन, बाद में इस पर विचार किया तो ध्यान में आया कि महाराष्ट्र में कुलपति को कुलगुरु कहा जाता है। हमने भी यही मॉडल लागू किया। गुरु परंपरा में हमने नाम में यह बदलाव किया।
किसानों और श्रमिकों के लिए बनाई कई योजनाएं
- सीएम ने कहा कि हमने किसानों और श्रमिकों के लिए कई योजनाएं बनाई। इंदौर की हुकुमचंद मिल श्रमिकों का 224 करोड़ का 30 साल पुराना भुगतान किया। इसके पहले उज्जैन में विनोद विमल मिल का समाधान किया था।
- भाजपा सरकार ने साइबर तहसील के माध्यम से देश में पहली बार कहीं से रजिस्ट्री कराने की सुविधा उपलब्ध कराई।
- किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिले इसके लिए सरकार ने गेहूं में 125 रुपए बोनस देने की घोषणा की।
- सोयाबीन का एमएसपी 4892 रुपए किया। किसानों के लिए कई योजना बनाई जा रही हैं। हम अलग-अलग प्रकार के इंडस्ट्रियल एरिया में एथेनॉल से लेकर फूड इंडस्ट्री लाने का प्रयास कर रहे हैं।
रीजनल इंडस्ट्री से मिलेगा लाखों को रोजगार
सीएम ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य में चार लाख करोड़ के निवेश के साथ तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
युवाओं के लिए 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए हैं। इन कॉलेजों में बहनों को 20-30 किलोमीटर ऑटो या स्कूटी से आना पड़ता था। हमने केवल ₹1 रुपए में प्रत्येक पीएम एक्सीलेंस कॉलेज बस दी है।
आगे बढ़ेगी लाड़ली बहना समेत अन्य योजनाएं
सीएम ने लाड़ली बहना समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले सब ये कह रहे थे की लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी। इससे राज्य पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। लोड जरुर बढ़ रहा है लेकिन हम आय का साधन बढ़ा रहे हैं। जब आय बढ़ेगी तो इन सारी व्यवस्थाओं को संचालित करने में सक्षम भी हो जाएंगे। हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सीएम ने आगे कहा कि हम हमारी सारी जन कल्याणकारी योजनाएं, खासकर बहनों की योजनाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे।
महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने को लेकर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारी योजना महिला उद्यमियों को मजबूत करने की है। उन्होंने बताया कि हमने महिला उद्यमियों को 850 एमएसएमई इकाइयों में 275 करोड़ की राशि का डीबीटी से अंतरण किया।
सीएम ने बताया कि अगले साल 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।