भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के प्रयास से लंबे समय से जलसंकट का सामना कर रहे टीकमगढ़ वासियों को राहत मिली है। यूपी सरकार जमरार बांध से एमपी के इस शहर को पानी की सप्लाई करने का निर्णय लिया है। दरअसल, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। जिसमें टीकमगढ़ के जल संकट को दूर करने के लिए यूपी से पानी देने का अनुरोध किया था। एमपी के सीएम (CM Dr. Mohan Yadav) की इस मांग को स्वीकार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यूपी सिंचाई विभाग की ओर से जलापूर्ति करने का फैसला लिया है।
अतिक्रमण के खिलाफ इंदौर नगर निगम का बड़ा एक्शन, अन्नापूर्णा कॉलोनी में खाली कराई जा रही करोड़ों की जमीन
रंग लाया सीएम का प्रयास
सीएम मोहन यादव के प्रयास से टीकमगढ़ शहर की पेयजल संकट को कम करने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने ललितपुर स्थित जमरार बाँध से 1.00 एम.सी.एम. पानी टीकमगढ़ को दिये जाने का निर्णय लिया है।
‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ की शुुरुआत, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में सीएम डॉ. यादव ने कहा था कि,”टीकमगढ़ नगर में जलापूर्ति जामनी नदी से की जाती है। ग्रीष्म ऋतु में जामनी नदी में पानी का प्रवाह कम हो जाने से तथा जामनी नदी के अप स्ट्रीम में उत्तरप्रदेश में जामनी बाँध और भौराट बाँध के निर्माण के कारण टीकमगढ़ शहर में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। टीकमगढ़ शहर के पेयजल संकट का जमरार बाँध से 1.00 एम.सी.एम. पानी प्रदाय किए जाने की स्थिति में समाधान संभव है। अनुरोध है कि टीकमगढ़ शहर के पेयजल के लिए उत्तरप्रदेश में ललितपुर जिले में स्थित जमरार बाँध से 1.00 एम.सी.एम. जल उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर टीकमगढ़ शहर एवं प्रदेश की जनता को अनुग्रहित करें”।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पत्र पर संज्ञान लिया और इस तरह लंबे समय से जल संकट का सामना कर रहे टीकमगढ़ के लगभग दो लाख लोगों को बड़ी राहत मिली।