रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भाई-बहन की हत्या का मामला सामने आया है। घर के अंदर दोनों की खून से सनी लाशें मिलीं। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भाई-बहन के सिर को ईंट से कुचलकर बड़ी बेहरमी से मारा गया है। मामला जिले रायगढ़ के कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले हटरी इलाके की है। (Chhattisgarh Crime News)

खून से लतपथ मिले शव

मृतकों के नाम सीताराम जायसवाल (65) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (62) हैं। उनके शवों के पास से ईंट के टुकड़े और ट्यूबलाइट्स के टूटी शीशे मिल हैं। वहीं आसपास काफी खून भी फैला हुआ है। (Chhattisgarh Crime News)

भतीजे ने दी पुलिस को जानकारी

बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे मृतक सीताराम जायसवाल का भतीजा करनउनके घर पहुंचा था। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने खोला नहीं। इसके बाद वह बगल के अंदर गया, जहां उसने अपने बड़े पापा और बुआ के शवों को घर के आंगन में पड़ा पाया।

इसके बाद उसने इसकी सूचना डाल 112 टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पीएम के लिए भेजा।

बीजापुर IED ब्लास्ट में जख्मी हुए जवानों से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य की ली जानकारी

अकेले रहते थे भाई-बहन

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सीताराम शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते थे। वहीं अन्नपूर्णा अविवाहित थीं। दोनों ही अपने घर में अकेले रहते थे। भतीजे करन ने कहा कि कभी-कभी एक और बुआ और चाचा उनसे मिलने आते थे।

डॉग स्क्वायड की मदद से की जा रही सर्चिंग

सबूत एकत्रित करन के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गई है। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से लेकर पुरानी हटरी इलाके की गलियों से होते हुए रेलवे स्टेशन तक का चक्कर लगाया। हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

वहीं, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की सहायता से जांच की जा रही है। पड़ोसी और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या की आशंका के मद्देनजर हर एंगल से जांच की जा रही है। घटना के पीछे की वजह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।