भोपाल। बीजेपी का सदस्यता अभियान सोमवार 2 सितंबर से शुरु हो गया है। दिल्ली में बीजेपी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिसका लाइव प्रसारण भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने पदाधिकारियों के साथ देखा।(BJP Membership Campaign)

कैबिनेट के साथ सदस्यता रिन्युअल कराएंगे सीएम मोहन

वहीं, कल दोपहर दो बजे सीएम डॉ. मोहन यादव कैबिनेट मंत्रियों के साथ बीजेपी की सदस्यता लेंगे। जिसके साथ प्रदेश में भी सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि हर 6 साल में बीजेपी के हर पदाधिकारी प्रधानमंत्री से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को अपनी सदस्यता रिन्यु करानी होती है। कोरोना के संकट की वजह से यह सदस्यता अभियान करीब 4 साल देरी से शुरु हो रहा है।(BJP Membership Campaign)

‘देश के अंदर बीजेपी का संगठन पर्व शुरू’

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी का देश के अंदर संगठन का पर्व आज से शुरू हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता दिलाई है। पीएम के साथ ही लाखों कार्यकर्ता भी पार्टी के सदस्य बनेंगे। इसके साथ ही पार्टी सदस्यता का मिस्ड कॉल नंबर 8800002024 पर पहला मिस्ड कॉल प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया है।(BJP Membership Campaign)

‘जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं, वहां फॉर्म भराएंगे’

वीडी शर्मा ने कहा, इसके अलावा हम लोग क्यूआर कोड और पार्टी ऑफिशियल वेबसाइट, नमो एप के माध्यम से भी सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। जहां पर नेटवर्क नहीं है, वहां प्रत्यक्ष होकर फॉर्म के माध्यम से सदस्यता दिलाई जाएगी।(BJP Membership Campaign)

‘प्रदेश में 1.5 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य’

उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यालय में मैं कल 2 बजे प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी कैबिनेट को पार्टी की सदस्यता दिलाउंगा। पार्टी के सदस्यता पर्व को लाइव प्रसारण के जरिए पीएम की सदस्यता ग्रहण को उत्सव की तरह मनाएंगे। साथ ही हमारे पदाधिकारियों का प्रयास होगा कि कम से कम 100 नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएं। कार्यक्रम के माध्यम से इस साल 10 करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मध्य प्रदेश में 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।(BJP Membership Campaign)

तीजा पोरा तिहार के अवसर पर सीएम साय ने ‘सुपोषण रथ’ को दिखाई हरी झंडी

’41 लाख डिजिटल कार्यकर्ता बीजेपी की ताकत’

वीडी शर्मा ने कहा- प्रदेश के 41 हजार डिजिटल कार्यकर्ता बीजेपी की ताकत हैं। ये सभी मिलकर 64,861 बूथों पर अपनी भूमिका शुरू करेंगे। बीजेपी केवल चुनावों की पार्टी नहीं। यह जीवंत ऑर्गनाइजेशन है। यह कैडर बेस ऑर्गनाइजेशन है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता मिलकर यह राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को पूरा करेंगे।