भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान मंगलवार से शुरू हो गया है। प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मिस्ड कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ली। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान सीएम मोहन ने कहा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं। जिस तरह से सूर्य-चंद्रमा के अथक परिश्रम की वजह से पूरी सृष्टि आनंद में डूबती हैं, उसी तरह हमारे संगठन की प्रणाली है।(BJP membership)

‘हमारा प्रयास है कानून सबके लिए बराबर हो’

उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी हमने यह प्रयास किया कि कानून सबके लिए बराबर हो। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जो निर्णय हैं उनका पालन करते हुए हम काम कर रहे हैं। प्रदेश के किसी जिले में कोई गंभीर बीमार हो तो एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की है। पुरानी सरकार में हेलिकॉप्टर घर में खड़ा होता था। हमने तो गरीब के लिए हेलिकॉप्टर खड़ा कर दिया।(BJP membership)

‘आने वाले सभी चुनाव जीतेंगे’

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में लोग अमरवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ कह रहे थे। हमने कहा था गढ़ नहीं वो गड़बड़ है। हमने ढोल की पोल पकड़ ली। आने वाले सब चुनाव भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव जीतना ही लक्ष्य नहीं है, एक-एक राष्ट्र भक्त को बीजेपी से जब तक नहीं जोड़ेंगे हम चैन से नहीं बैठेंगे।(BJP membership)

‘कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में इतिहास बनाएंगे’

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, आज सदस्यता अभियान के शुभारंभ में सभी जिलों से लेकर बूथों तक कार्यकर्ता जुड़े हैं। 8800002024 मिस्ड कॉल नंबर पर सदस्य बन सकते हैं। आज ही इतने ज्यादा लोग सदस्य बनने के लिए उत्साहित हैं। देश में 1 करोड़ 31 लाख लोगों ने कुछ ही समय में सदस्यता फॉर्म भरा।(BJP membership)

‘आज हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं’

जब अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष बने थे, तब चाइना की राजनीतिक दल के सबसे ज्यादा सदस्य हुआ करते थे। आज 11 करोड़ सदस्य बनाकर हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं। 2019 में बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य बने। मध्य प्रदेश में 64871 बूथों के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में इतिहास बनाएंगे। जब बीजेपी को सफलता मिलती है तो हम कहते हैं कि ये कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। आपका एक सदस्य बनाना किसी गरीब के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है।(BJP membership)

“2026 तक नक्सलमुक्त होगा बस्तर” , डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

‘हर पदाधिकारी को सदस्यता का लक्ष्य’

बीजेपी ने सांसदों, मंत्रियों विधायकों से लेकर हर पदाधिकारी को सदस्यता का लक्ष्य दिया है। एमपी में सांसदों को 25 हजार नए सदस्य बनाने होंगे। विधायकों को 15 हजार नए लोगों को मैंबरशिप दिलानी होगी। ऐसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों को भी टारगेट दिया गया है।