रायपुर। भिलाई की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोर्ड निवासी और बीजेपी नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी (42) की दो दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुरमीत ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इसी साल 10 मई को डाला था। इस वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘अच्छे से खा पी लेता हूं.. कोविशील्ड लगवाई थी, वो भी बूस्टर डोज क्या पता कल क्या होगा।’ (BJP leader Gurmeet Singh)

BJP leader Gurmeet Singh

कमरे में बेसुध पड़े मिले

जब ये पोस्ट गुरमीत ने सोशल मीडिया पर डाली थी तो कई लोगों ने इसे मजाक में लिया था। लेकिन 30 नवंबर की देर रात जब अटैक से उनकी मौत हुई तो सभी चौंक गए। मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय उन्हें अटैक आया वो घर पर अकेले थे। अगले दिन रविवार को उनके घर में काम वाली बाई वहां पहुंची। उसने दरवाजा खटखटाया, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने इसकी पूरी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी। पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो गुरमीत अंदर कमरे पर बेसुध पड़े थे। इसके बाद लोगों ने डॉक्टर को बुलाया। जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। (BJP leader Gurmeet Singh)

BJP को मिले जनादेश का एक वर्ष पूरा, CM साय ने जताया जनता का आभार

हॉस्टल में रहती है बेटी

गुरमीत की एक बेटी भी है जो किसी अन्य शहर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। गुरमीत घर पर अकेले रहते थे। गुरमीत के निधन की सूचना बेटी और रिश्तेदारों को फोन पर दी गई। जिसके बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुरमीत की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

गुरमीत सिंह उर्फ हनी ने लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रीय भूमिका निभाई थी। वे पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव का पद संभाल चुके थे। इसी साल उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में गुरमीत सिंह काफी सक्रिय थे। वह युवाओं में भी खासे लोकप्रिय थे।