रायपुर। बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए आठ जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम मंगलवार 7 जनवरी को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के कारली पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। (Bijapur Naxalite attack)

इस दौरान सीएम साय ने शहीद जवानों के परिवार से मुलाकात कर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कन्धा भी दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। (Bijapur Naxalite attack)

एंटी नक्सल ऑपरेशन से हताश होकर कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे नक्सली, बीजापुर हमले पर बोले सीएम विष्णुदेव साय

ये जवान हुए शहीद

  • बुधराम कोरसा, डीआरजी
  • सुबरनाथ यादव, बस्तर फाइटर्स
  • पण्डरू राम पोयाय, डीआरजी
  • सोमड़ू वेट्टी, बस्तर फाइटर्स
  • हरीश कोर्राम, बस्तर फाइटर्स
  • बामन सोढ़ी, डीआरजी
  • सुदर्शन वेट्टी, बस्तर फाइटर्स
  • डूम्मा मरकाम, डीआरजी
  • तुलेश्वर राना, ड्राइवर

अंबेली इलाके में हुआ था हमला

IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक IED लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।”

यह विस्फोट इतना भीषण था कि सड़क पर 10 से 12 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया। जिस गाड़ी में जवान सवार थे, उसके परखच्चे उड़ गए और उसके हिस्से 400 मीटर के दायरे में बिखर गए। वहीं, कुछ हिस्से 30 फीट ऊंचे पेड़ पर जा लटके। जवानों के शव भी क्षति-विक्षत हो गए।