रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों की टीम माओवादियों के शव लेकर कोंडापल्ली पहुंची है। सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार भी मिले हैं। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के पुजारी कांकेर में गुरुवार को दिनभर मुठभेड़ जारी रही। इस ऑपरेशन के लिए दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के करीब 1500 से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। (Bijapur Naxal Encounter Update)
पुलिस को मिली थी सूचना
दरअसल, पुलिस को जिले के पामेड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर तीन जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा से DRG, कोबरा 205, 206, 208, 210 बटालियन और सीआरएफ के करीब 1500 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।
आज सुबह से दोबारा सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। अभी भी सुरक्षाबल वहीं मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि जब जवान ऑपरेशन लौटेंगे तभी पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।
Bijapur encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 3 से 4 माओवादियों के ढेर होने की खबर
आईईडी ब्लास्ट में BSF के दो जवान घायल
वहीं, राज्य के एक और नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में नक्सलियों ने एक और कायराना करतूत को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों के लगाए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के गारपा गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवान रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।