भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, जीतू पटवारी को हिंदुस्तान का कल्चर और संविधान की आत्मा नहीं मालूम। जीतू पटवारी तुम राहुल गांधी को संविधान पढ़ाओ, सिखाओ और राजाराम का जो राम दरबार लगा है उसके प्रति एक रहो।(Bhopal News)

‘इसलिए मोदी कहते हैं एक हिंदुस्तानी बनकर रहो’

बीजेपी विधायक ने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं एक हिंदुस्तानी बनकर रहो तुम पाकिस्तान के बहकावे में मत आओ। धर्म कुछ भी हो बहकावे में मत आओ। एक रहोगे तो नेक रहोगे न चाइना आएगा, ना पाकिस्तान आएगा, ना अलगाववाद घुसेगा, ना आतंकवाद घुसेगा। तुम बंटवारे की बात करोगे, ना काटने की बात करोगे, ना जुलूसों पर पत्थर फेंकोगे, तब कहीं जाके एक होगे। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक होना ही नहीं चाहती, कभी जिन्ना का भूत तो कभी किसी और का भूत घुसता है।(Bhopal News)

‘BJP की सदस्यता के लिए देने पड़ते हैं 100 रुपए’

वहीं, उन्होंने उमंग सिंंघार के 50 करोड़ वाले ऑफर पर भी पलटवार किया। बीजेपी विधायक ने कहा कि उमंग सिंघार को बीजेपी के बारे में पता नहीं है। बीजेपी की सक्रिय सदस्यता लेने के लिए 100 रुपए देने पड़ते हैं। तब बीजेपी सदस्यता देती है। यह कांग्रेस का कल्चर बोल रहा है। पहले कांग्रेस में नरसिम्हा राव की सरकार में, पूर्ववर्ती राजीव गांधी की सरकार में, इंदिरा गांधी की सरकार में, दिग्विजय सिंह की सरकार में ये होता रहा होगा।(Bhopal News)

अपने ही घर में दो साल से रेप कर रहा था फरदीन, धर्म परिवर्तन का भी बना रहा है था दबाव, हिंदू लड़की ने थाने में की शिकायत

बीजेपी में जो आएगा उसे समर्पित सिपाही के रूप में आना पड़ेगा। सक्रिय सदस्यता लेने के लिए 100 रुपए पार्टी में ऑनलाइन देने पड़ेंगे। अभी सदस्यता चल रही है। उन्होंने उमंग सिंघार से कहा कि अगर आपका इरादा हो तो 100 देकर बीजेपी की सदस्यता ले सकते हो। 15 तारीख तक उमंग के पास चांस है।