भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के विकास के साथ-साथ राजधानी के विकास को लेकर गंभीर हैं। इसलिए वो आए दिन विकास के किसी न किसी तरीके को लेकर अक्सर अधिकारियों और एक्सपर्ट्स से चर्चा करते रहते हैं। खबर आ रही है कि राजधानी भोपाल का विकास अब आसपास के जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन यानी एससीआर के रूप में होगा।(Bhopal)

NCR की तर्ज पर होगा भविष्य का भोपाल

भविष्य के भोपाल का गठन एनसीआर की तर्ज पर करने के लिए टीम गठित करने की कवायद शुरू हो गई है। टीम हानि-लाभ के साथ एरिया चयन और चुनौतियों का अध्ययन करने के साथ दिल्ली जाकर एससीआर गठन की प्रक्रिया समझेगी।(Bhopal)

सीएम ने SCR की तर्ज पर प्लानिंग के दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के विकास की प्लानिंग स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने टीम गठित करने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ नगरीय विकास, बीडीए, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के नाम मांगे गए हैं।(Bhopal)

 महिलाओं के हित में मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब सिविल सेवाओं में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

इतना ही नहीं जल्द ही विभाग एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम गठन कर NCR के अध्ययन के लिए अफसरों को दिल्ली भेजेगा। साथ ही भोपाल के आसपास के जिलों के इलाकों को राजधानी में शामिल कर SCR गठित करने की तैयारी शुरू हो जाएगी।