भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त और आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि आरटीओ के सभी चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में किसी भी हालत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाए जिस स्तर की कार्रवाई करनी है, हमारी सरकार कर रही है और आगे भी करती ही रहेगी। (CM Mohan Yadav)
बता दें कि आज यानी सोमवार को गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। (CM Mohan Yadav)
भोपाल में बीते दिनों आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया। गठन होने के बाद से ही हमारी सरकार ने कई सख्त निर्णय लिए हैं। इसने से एक बड़ा निर्णय था टोल पर होनी वाली वसूली को बंद कराने का। क्योंकि यहां से अवैध वसूली होने की खबरें सामने आ रहीं थीं।
सीएम ने आगे कहा कि हम किसी भी हालत में किसी तरह के भी करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेंगें। इसमें जिस स्तर पर भी कार्रवाई करना है, हमारी सरकार लगातार कर रही है और आगे भी करती रहेगी। सुशासन के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और हमारे प्रदेश के साथ हम कदम से कदम मिलाकर सभी प्रकार के विकास के मामलों को लेकर लगातार चलते रहेंगे।
बढ़ीं सौरभ शर्मा की मुश्किलें, बेहिसाब संपत्ति मामले में हुई ED की एंट्री,दर्ज किया केस
क्या है भोपाल कैश कांड?
बता दें कि 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने राजधानी भोपाल में छापेमार कार्रवाई की थी। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर रेड मारी थी। जिसमें विभाग को करोड़ों रूपये के कैश, जेवर, सोना और चांदी मिले थे। इसके एक दिन बाद भोपाल से सटे मेंडोरा के जंगल में पुलिस की टीम को लावारिस कार खड़ी मिली थी। जिसमें 6 से 7 बैग रखे मिले थे। कैश होने का अंदेशा होने के बाद आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया, जब इन बैगों की तलाशी ली गई तो 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये बरामद किया। सोने की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लावारिस कार सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन सिंह की बताई जा रही है।