भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 साल की छात्रा के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। इस घिनौनी वारदात को बच्ची की ट्यूशन टीचर (ट्यूटर) ने अंजाम दिया है। बच्ची के अनुसार, टीचर के मौजूद न होने पर आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। (Bhopal Crime News )
मामला शहर के अवधपुरी इलाके का है। जब शुक्रवार को जब बच्ची ने कोचिंग जाने से मना किया तो उससे पूछताछ की। जिस पर उसने रोते हुए अपनी मां को आरोपी की काली करतूतों के बारे में बताया। जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Bhopal Crime News )
पुलिस के अनुसार पीड़िता एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ती है। वह घर के पास ही एक महिला के घर ट्यूशन पढ़ने जाती है। बीते दो महीने से आरोपी जिसका नाम नितिन देशमुख (55) है, वह पत्नी की गैरमौजूदगी में बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था। गुरूवार को ट्यूशन के बीच किसी काम को लेकर टीचर पड़ोस में गई थी। अपनी पत्नी के न होने का फायदा उठाकर आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करना लगा। इस दौरान उसने बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़खानी भी की।
Khandwa News : पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी पर टीआई हुए फिदा, करने लगे अजीब डिमांड, फिर…
‘अंकल करते हैं गंदी हरकतें’
अगले दिन पीड़िता ने जाने से इनकार कर दिया। मां ने जब इसकी वजह पूछी तो वो रोने लगी। उसने मां से कहा कि टीचर की गैर मौजूदगी में नितिन अंकल बैड टच करते हैं। उसने आरोपी द्वारा की गई अश्लील हरकतों की पूरी जानकारी अपनी मां को दी। मां ने इसके बारे में पिता को बताया। इसके बाद दंपती बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। जहां बच्ची के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस पर झाड़ा रौब
मामले की जांच के लिए पुलिस ने जब आरोपी को बुलाया तो वह फोन पर ही रौब झाड़ना लगा। उसने खुद को अखबार का संपादक बताया। साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी लिए। जब पुलिस ने उससे पत्रकार होने के सबूत मांगे गए तो उसने एक कार्ड दिखाया, जो दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। पुलिस के मुताबिक यह कार्ड एक अखबार का कार्ड था।
क्या होता है बैड टच?
जब कोई शख्स आपको इस तरह से छूता है, जिसमें आप असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। वह बैड टच कहलाता है। इसके साथ ही यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्टस को छूने का प्रयास करता है तो यह भी बैड टच की कैटेगरी में ही आता है।