बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्राटोला के पास CRPF का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक कॉन्सटेबल की मौत हो गई जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। (Balaghat News )
Katni News : शराब दुकान के कर्मचारियों ने युवक के साथ की मारपीट, आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में की तोड़फोड़
सर्चिंग के लिए निकले थे जवान
हादसे में घायल हुए सभी जवानों को गोंदिया रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह नक्सल प्रभावित इलाके मछुरदा में पदस्थ सभी जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान पाथरी से सुंदरवाही के बीच ग्राम कुदान के पास उनका वाहन (बुलेरो) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (Balaghat News)
हादसे में 22 साल के कॉस्टेबल तारकेश्वर टी की मौत हो गई है। वह छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रहने वाले थे। जवान के पार्थिक शरीर को सीएचसी बिरसा में फिलहाल सुरक्षित रखा गया है।
अब गांवों में रात्रि विश्राम करते नजर आएंगे कलेक्टर्स, जल्द कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले हैं मुख्य सचिव अनुराग जैन
ये जवान हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 6.00 बजे सीआरपीएफ 7 बीएन डी कंपनी मछुरदा एरिया डामिनेशन के लिए रवाना हुई थी। कुदान गांव के पास हुए इस हादसे में घायल होने वाले जवानों के नाम एएसआई यदुनंदन पासवान, इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई बिरजू दास और आर. राकेश हैं। इन्हें निजी एम्बुलेंस से गोंदिया रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।