अलीराजपुर। प्रदेश में बारिश शुरू होते ही सभी किसान अपने खेतों में बुवाई करने में जुट गए हैं। किसान खेतों में बीज डालकर ट्रैक्टर या बैलों की मदद से हल चला रहे हैं। इस बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। दरअसल, रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की सांसद (Anita Nagar Singh Chouhan) भी किसानी करती हुई दिखाई दीं। जहां वो अपने गृह ग्राम के खेत में बीज डालकर बुवाई कर रहीं थीं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांसद ने खेत में की बुवाई
बता दें कि, पर्याप्त बारिश के बाद सभी किसानों द्वारा अपने खेतों में बुवाई की जा रही है। वहीं अलीराजपुर में एक दृश्य देखने के बाद सभी की निगाहें ठहर गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि खेत में बुवाई का काम और कोई नहीं बल्कि वन मंत्री की पत्नी और रतलाम-झाबुआ क्षेत्र की सांसद अनीता नागर सिंह चौहान (Anita Nagar Singh Chouhan) कर रहीं थीं। उन्होंने अपना VIP अवतार छोड़कर किसानी रूप अपनाया और गृह ग्राम राम सिंह की चौकी स्थित खेत में बुवाई की।
खेत जोतने के लिए बैलों की मदद ली
इसे एक सुखद तस्वीर भी कह सकते हैं, क्योंकि आज के दौर में सांसद और विधायक अपनी लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं। वहीं अनीता नागर सिंह चौहान खुद ही किसानी का काम करती हुईं नजर आईं। दूसरी तरफ आज के आधुनिक युग में जहां छोटे से छोटा किसान ट्रैक्टर की मदद से खेत जोत रहा है। महिला सांसद के साथ एक किसान बैलों की मदद से खेत जोत रहा है जिससे कि बैलों का अस्तित्व बना रहे।
Team India को लगा एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज ने भी लिया संन्यास
शपथ ग्रहण के दौरान भी बनी थीं चर्चा का केंद्र
इतना ही नहीं, 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी पहली बार सांसद बनीं अनीता नागर सिंह चौहान पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचीं थीं। आदिवासी परिवेश और पारंपरिक आभूषण पहने हुए रतलाम सांसद जब शपथ ग्रहण के लिए पहुंचीं, तो हर किसी की नज़रें उन पर टिक गईं थीं।