रायपुर। गैंगस्टर अमन साहू को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक अमन को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पेशी तेलीबांधा शूट आउट मामले में की गई थी। न्यायिक रिमांड के दौरान अमन साहू से पुलिस फिर से पूछताछ करेगी। अब वह 28 अक्टूबर तक जेल में रहेगा।(Aman Sahu)
वकील ने अमन साहू से करवाए हस्ताक्षर
इस बीच, झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद गैंगस्टर अमन साहू चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। झारखंड से आए वकील ने अमन से नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर कराए हैं। अमन साहू ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए कोर्ट में आवेदन भी किया है। वह झारखंड की बरखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है।(Aman Sahu)
ड्यूटी के दौरान आर्केस्ट्रा में युवती का पकड़ा हाथ, वीडियो हुआ वायरल तो एसपी ने किया निलंबित
दरअसल, गैंगस्टर अमन साहू को आज पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने गंज थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर अमन को रिमांड पर लिया था, जहां उसने अपनी अपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी।