ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवनविवाहित युवक ने दो लोगों को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि पीड़ित उसकी शादी में खाना कम होने की अफवाह फैला रहे थे। 16 नवंबर (शनिवार) की देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। (Gwalior Crime News)

विवाद बढ़ने पर की फायरिंग

घटना शहर के मुरार थानांतर्गत आने वाले बड़ा गांव पुलिया के पास की है। पीड़ितों की पहचान रविंद्र राणा और राहुल के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा-साले हैं। वहीं आरोपी का नाम अजीत जाट है। शनिवार की रात उसने राहुल और रविंद्र को हंसराज होटल मिलने के लिए बुलाया था। जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि अजीत ने दोनों को गोली मार दी और अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। (Gwalior Crime News)

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग में घायल हुए रविंद्र और राहुल को उपचार के अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वारदात के केवल 24 घंटे के भीतर यानी 17-18 नवंबर की दरमियानी रात पुलिस ने आरोपी अजीत जाट और उसके साथी संजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरे आरोपी नरेंद्र को भी अगले दिन दबोच लिया।

नकली वर्दी में कर रहा था वसूली, पुलिस ने पकड़ कर दिखाया असली थाना

इसलिए उठाया कदम

पुलिस पूछताछ में अजीत ने गोली चलाने की वजह बताई। उसने कहा कि रविंद्र और राहुल को इसलिए गोली मारी गई क्योंकि वो दोनों उसकी शादी में खाना कम पड़ने की अफवाह फैलाकर उसकी ‘बेइज्जती’ कर रहे थे। बता दें कि आरोपी अजीत की शादी 12 नवंबर को हुई थी। उसे शक था कि रविंद्र और राहुल उसे नीचा दिखाने के लिए उसके पीठ-पीछे अफवाह फैला रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अजीत ग्वालियर के रतवाई गांव का रहने वाला है। वह कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य है जिसके चलते इलाके में उसका अच्छा खासा राजनीतिक रसूख है। शादी के अगले दिन उसे जानकारी मिली कि रविंद्र और राहुल उसकी शादी में खाने की कमी के बारे में बातें कर रहे हैं। इससे नाराज आरोपी ने दोनों को मिलने के लिए होटल बुलाया और उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दोनों साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।