इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के छत्रीपुरा में शुक्रवार को हुए उपद्रव पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा ‘इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है। प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन ऐसा लगेगा कि हमें भी इन्वॉल्व होना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं।’ (Kailash Vijayvargiya video)

केदारनाथ यात्रा से लौटे विजयवर्गीय सोमवार को शहर के विजयनगर क्षेत्र में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दीपावली के मौके पर छत्रीपुरा इलाके में हुए पथराव पर कहा कि इंदौप शहर में कभी दंगा नहीं फैलाया जा सकता। दंगाईयों से निपटने में प्रशासन सक्षम है। (Kailash Vijayvargiya video)

इंदौर की विधानसभा -1 से विधायक विजयवर्गीय ने कहा, ‘अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा। यहां कोई अशांति नहीं फैला सकता।’

देखें वीडियो…

बाघ की कब्रगाह बनता जा रहा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व! 3 साल में 93 की हुई मौत, 12 ने इसी साल तोड़ा दम

छत्रीपुरा भी पहुंचे

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात छत्रीपुरा में भी पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने मंत्री से कई शिकायतें कीं। एक महिला ने कहा कि उन्हें डराया जाता है। जिस पर विजयवर्गीय ने कहा कि अब किसी की हिम्मत नहीं होगी।

मंत्री ने महिलाओं से कहा कि आप झांसी की रानी हो, आपको डरने की की जरुरत नहीं। महिलाओं ने विजयवर्गीय से आरोपियों के मकानों पर बुल्डोजर कार्रवाई करने की भी बात कही।

इस वजह से हुआ था विवाद

छत्रीपुरा थानांतर्गत आने वाले रविदासपुरा में शुक्रवार को दोपहर करीब पौने दो बजे दो बच्चियां पटाखे जला रहीं थी। तभी, पड़ोस में रहने वाले सलमान और शानू उनके पास आए और उन्हें अपशब्द कहे। उन्होंने बच्चियों के परिजनों से भी झगड़ा किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से पत्थर फेंके जाने लगे।

उपद्रवियों ने इस दौरान दर्जनों वाहनों और धर्मस्थलों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही एक ऑटो रिक्शा और एक कार को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। स्थिति को काबू करने के लिए शहर के 6 थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई थी। पुलिस के मुताबिक घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। वहीं मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।