भोपाल। रविवार को मन की बात प्रोग्राम के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से लोकल फॉर वोकल अपनाने की अपील की थी। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज चाक पर मिट्टी के दीये बनाए। दरअसल, भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मिट्टी के खिलौने और कलाकृति बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कारीगर के साथ मिलकर मिट्टी के दिये भी बनाए। (CM Mohan Yadav)

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को समर्पित होगा दसवां खजुराहो फिल्म फेस्टिवल, शुभारंभ में शामिल होंगे सीएम डॉ. मोहन यादव और अभिनेता अक्षय कुमार!

‘vocal for local’ का दिया संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के vocal for local के आह्रान को दोहराते हुए लोगों से अपने इलाके में बने स्थानीय प्रोडक्टों को प्रामोट करने का संदेश दिया। मिट्टी की कलाकृति और खिलौने बनाने वाले कारीगरों से मिलकर सीएम के चेहरे पर अलग ही खुशी दिखी। (CM Mohan Yadav)

‘त्योहार का उल्ला और पवित्र माटी की सुगंध’

सीएम ने चाक पर दीये बनाने का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘त्योहार का उल्ला और पवित्र माटी की सुगंध…। आज भोपाल में कुम्हार भाई के साथ दीपक बनाने में आनंद आ गया।’

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकल उत्पादों का उपयोग करना न केवल हमारी संस्कृति को सहेजने में सहायता करता है, बल्कि आर्थिक उन्नति में भी योगदान देता है। उन्होंने कहा कि ‘हमारा यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा। हम सभी को अपने स्थानीय उत्पादों और कारीगरों का समर्थन करना चाहिए, जिससे न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाया जा सके।’