अशोकनगर। अशोकनगर में रेलवे कर्मचारी की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें दर्जनों लोगों की जान जा सकती थी। घटना जिले के शाढौरा रेलवे फाटक की है। यहां मंगलवार की देर रात गेट मैन फाटक बंद करना भूल गया था। गेट के किनारे खड़े लोगों की नजर जैसे ही दोनों तरफ से आ रही ट्रेनों पर पड़ी, उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गेट मैन बाहर आया और फाटक को बंद किया। तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास आकर दोनों ट्रेनें भी रुक गईं। इसके बाद एक लोको पायलट ने ट्रेन से उतरा और कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई। (Ashoknagar News)

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात गेटमैन नशे में था। उसकी लापरवाही से भीषण हादसा हो सकता था, लेकिन बस ड्राइवर की सतर्कता ने ऐसा नहीं होने दिया। दरअसल, गेट खुला होने की वजह से करीब 100 यात्रियों से भरी बस ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रेनें उसके बेहद नजदीक आ गईं। जब ड्राइवर की उन पर पड़ी तो उसने तुरंत बस को रिवर्स किया। (Ashoknagar News)

लोको पायलट ने लगाई फटकार

बस को ट्रैक पार करता देख क्रॉसिंग की दोनों तरफ ट्रेनें धीमी हो गईं। इनमें से एक ट्रेन फाटक के काफी नजदीक पहुंच गई थी, जबकि दूसरी ट्रेन थोड़ी दूर पर आकर रुकी। नजदीक रुकने वाली ट्रेन से लोको पायलट उतरा और लापरवाही बरतने वाले गेट मैन को जमकर फटकार लगाई।

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को मिली बड़ी राहत, टिकट की दौड़ से पीछे हटे सीताराम आदिवासी, मिला राज्यमंत्री का दर्जा