ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक और शिक्षिका के बीच जमकर लात-घूसे, चप्पल और चांटे चले। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब गालीगलौच भी की। मामला सोमवार को अडूपुरा स्थित मिडिल स्कूल का है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Gwalior school teachers fight case)

शिक्षिका ने शिक्षक की शिकायत थाने में की है। उनका आरोप है कि शिक्षक वॉशरूम जाते समय उनका वीडियो बनाते हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो के आधार पर दोनों टीचर्स के खिलाफ एक्शन लेने की बात की है। (Gwalior school teachers fight case)

ग्वालियर में सरकारी ठेकेदार का पत्नी और बेटे समेत मिला खून से लथपथ शव, सुसाइड या मर्डर? जांच में जुटी पुलिस

शिक्षिका का नाम विद्या रतूडी और शिक्षक का शिशुपाल सिंह है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच एक दूसरे के लेटलतीफी के वीडियो बनाकर वायरल करने और बच्चों के परिजनों के जरिए शिकायत करने को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही हाथापाई में तब्दील हो गया।

पेरेंट्स ने बनाया वीडियो

दरअसल, बच्चों के पेरेंट्स को स्कूल में शिक्षकों के लेट आने की बात पता चला थी। इसी को लेकर एक बच्चे के पेरेंट्स स्कूल आए थे। स्कूल पहुंचते ही उन्होंने टीचर्स की मौजूदगी देखने के लिए वीडियो मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया। इसी दौरान शिक्षिका विद्या रतूड़ी क्लास के अंदर गई। इसे देखकर शिक्षक शिशुपाल जादौन नाराज हो गए। उन्होंने विद्या रतूड़ी को गैलेरी से नीचे धक्का दे दिया। इसी के बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट और गालीगलौच हुई। इसी का वीडियो बनाकर पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। (Gwalior school teachers fight case)