सिंगरौली। गांव में विकास की रफ्तार दम तोड़ चुकी है, हालात ये हैं कि बच्चे बारिश के मौसम में कीचड़ से सराबोर सड़कों से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि गड़ई गांव की ये हालत कई वर्षों से बनी हुई है। जिसको लेकर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई गई है। ये गुहार किसी बुजुर्ग या युवा ने नहीं, बल्कि एक बच्चे ने लगाई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Singrauli News)

सड़क की सुविधा से महरूम गांव

बता दें कि, आजादी के 75 साल पूरे होने के बावजूद, गड़ई गांव को सड़क की सुविधा नहीं मिली है। इस गांव में सड़क की कमी के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में कीचड़ से भरी सड़कें बच्चों की स्कूल यात्रा को मुश्किल बना देती हैं। कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया और तो आश्वासन भी मिला, लेकिन सड़क का निर्माण कभी शुरू नहीं हुआ।(Singrauli News)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य प्रदेश में जगह-जगह होंगे विशेष आयोजन, मोहन सरकार ने जारी किया आदेश

पीएम मोदी से लगाई गुहार

गांव के विकास को लेकर अब ग्रामीण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। उनका कहना है कि हम अपनी आवाज विभिन्न मंचों पर उठा चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब उन्हें पीएम मोदी से उम्मीद है कि वो गांव में विकास की लौ जलाकर ग्रामीणों को समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगे।