भोपाल। रक्षाबंधन के बाद मध्यप्रदेश (MP Weather Alert) में एक बार फिर तेज बारिश बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में 21-22 अगस्त को हेवी रैन का अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव होने की वजह से होगा।
‘डॉक्टरों का विरोध गलत’, जबलपुर हाईकोर्ट में दाखिल हुईं जनहित याचिकाएं
शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश (MP Weather Alert) जारी रहेगी। IMD के अनुसार आज पन्ना, सतना, अनूपपुर, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में तेज बारिश होने के आसार हैं।
इसलिए बदला मौसम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश के मध्य क्षेत्र में अभी भी बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव था। वह अब और भी प्रभावशाली होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके साथ ही एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। उत्तरी मध्यप्रदेश से मानसून ट्रफ गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।
इस दिन से हेवी रैन का दौर
IMD के अनुसार, 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिससे रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में दो दिन तक मध्यम-तेज बारिश होगी। वहीं, 20 अगस्त से पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसके दो दिन बाद 21 और 22 अगस्त को अति भारी बारिश होने की संभावना है।
बात करें बीते 24 घंटे की तो इस दौरान प्रदेश के गुना, इंदौर, रतलाम, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सिवनी, उमरिया, बालाघाट जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई।
डैम हुए लबालब
तेज बारिश होने की वजह से प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। डैम और तालाब भर गए हैं। 16 अगस्त को प्रदेश के पूर्वी हिस्से के डैमों में पानी की आवक हुई। वहीं पूरे राज्य के डैम लगभग 80 फीसदी तक भर गए हैं, जिसके चलते गेट खोलकर पानी निकालना पड़ा है। इन डैमों में कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा सहित अन्य डैम भी शामिल हैं।
सीजन की 75 फीसदी बारिश पूरी
प्रदेश पर इस बार मानसून मेहरबान है। अब तक सीजन की 75 फीसदी बारिश (28.3 इंच ) हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में मंडला टॉप पर है। यहां अब तक करीब 42 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे स्थान पर सिवनी, तीसरे पर श्योपुर और चौथे पर नर्मदापुरम जिला है।