रायपुर। कोल लेवी और आय से ज्यादा संपत्ति मामले में (Chhattisgarh Crime News) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ ACB/EOW की टीम ने तीन राज्यों में छापेमारी की। टीम ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ समेत राजस्थान, बेंगलुरु और झारखंड सहित 19 जगहों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक ये सभी ठिकाने जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई, रानू साह और छग प्रशासनिक सेवा ऑफिसर सौम्या चौरसिया के हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के इस सरकारी अस्पताल में परोसा गया मुर्गा-भात, हिंदू संगठनों ने किया भारी विरोध
बनाई गईं 12 टीमें
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि तीनों राज्यों में छापेमारी (Chhattisgarh Crime News) करने के लिए 12 टीमें बनाई गई थीं। छत्तीसगढ़ गढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में कार्रवाई के लिए जाने वाले टीमों को 14 अगस्त को ही रवाना कर दिया गया था। राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्वोई की ससुराल स्थित है। वहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रानू शाह का मायका। एसीबी की टीम ने इन दोनों ही जगहों पर छापेमारी की। बता दें कि इन तीनों के ही ऊपर आय से ज्यादा संपत्ति का केस दर्ज। वहीं कोयला लेवी मामले में सभी रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
इन जगहों पर हुई छापेमारी
छत्तीसगढ़ की टीम शुक्रवार की सुबह राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंची। जहां सस्पेंडेट आईएएस समीर विश्नोई के रिश्तेदार जो कि व्यापारी भी हैं उनके आवास पर छापेमारी की। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक चले तलाशी अभियान में एसीबी ने कई दस्तावेज खंगाले।
गरियाबंद स्थित रानू साह के मायके में एसीबी ने रेड मारी। यह पिछले तीन महीने में दूसरी बार है जब जांच एजेंसी ने रानू साह के मायके में छापेमारी की है। इसके अलावा एसीबी की टीम ने भिलाई के होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर स्थित घर पर छापा मारा। इसके अलावा कोरबा और रायगढ़ में भी जांच टीम ने छापा मारा।