रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में तेलंगाना राज्य की बॉर्डर पर शुक्रवार की सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों को जंगल में घेर रखा है। दोनो ओर से हुई फायरिंग में एक माओवादी के मारे जाने की खबर भी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले (Chhattisgarh News) के इल्मीडी के जंगल में तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स को बड़ी संख्या में माओवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद ग्रेहाउंड फोर्स वहां पहुंची।

जानकारी के मुताबिक फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हो रही है। इस दौरान एक माओवादी भी मारा गया है। इसके साथ ही मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बीजापुर IED Blast में शहीद हुए जवान को दी गई अंतिम विदाई, सीएम साय ने पार्थिव देह को दिया कंधा

इससे पहले पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर आईईडी ब्लास्ट हुए। नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित जंगल में ये आईईडी प्लांट किये गए थे। जिनकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए जबकि 6 घायल हो गए। शहीद होने वाले दोनों जवान एसटीएफ के हैं जबकि घायल होने वाले 2 जवान डीआरजी जबकि बाकी के एसटीएफ के हैं।

वहीं शुक्रवार की सुबह दंतेवाड़ा पुलिस की नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर तीन अलग-अलग नक्सली मौजूद हैं।

इस जानकारी के आधार पर इन तीनों जिलों से DRG, STF, बस्तर फाइटर और CRPF के जवान सर्च अभियान के लिए 16 जुलाई को निकले थे।

CM ने दी श्रृद्धांजलि

बीजापुर में बुधवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद होने वाले जवान भरत साहू का आज अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित की। सीएम साय ने शहीद की पार्थिव देह को कंधा भी दिया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट के मंत्री और विधायक मौजूद रहे।