भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा (12th supplementary exam) आज से शुरू हो गई है। परीक्षा में नौ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेंगी। वहीं 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 10 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएंगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
10 जून से शुरू होंगी 10वीं की परीक्षा
वहीं, 10वीं के छात्रों के लिए पूरक परीक्षाएं 10 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएंगी। पूरक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। (12th supplementary exam)
फर्जी बिल घोटाले में बड़ी कार्रवाई
24 अप्रैल को घोषित हुए थे परिणाम
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के (12th supplementary exam) परिणाम घोषित किए थे। जिसमें 10 वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था। मंडला की अनुष्का ने 500 में 495 अंक हासिल करके अपने परिजनों का नाम रोशन किया। वहीं 12वीं में आर्ट्स ग्रुप से शाजापुर के जयंत यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया था।