-हरदा हादसे के बाद जागा प्रशासन की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न पटाखा गोदामों की जांच की शुरू
-संचालको को दी सख्त हिदायत लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की दी चेतावनी
पन्ना। मध्यप्रदेश के हरदा हादसे के बाद प्रशासन जागा और अब एक्टिव मोड में आकर पटाखा फ़ैक्टरियों की जांच शुरू कर दी है। विडम्बना यह है कि अगर जिम्मेदार अपनी जवाबदेही समझते और रूटीन काम करते तो शायद हादसे न होते। अब पन्ना में ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लायसेंसी पटाखा दुकान और गोदामों की जांच शुरू की गई।