रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। वह आज दोपहर दो बजे नोएडा में आयोजित आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहार 3.45 बजे वे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से वाणिज्य भवन में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह राज्य की विकास योजनाओं, नई औद्योगिक नीति और राज्य में व्यापार एवं निवेश के अवसरों पर चर्चा कर सकते हैं। (CM Vishnudev Sai)
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ होने वाली इस बैठक में सीएम साय छत्तीसगढ़ की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच राज्य के औद्योगिक स्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए निवेश की संभावनाओं पर बात होगी। सीएम साय केंद्रीय मंत्री गोयल को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण भी दे सकते हैं। जिससे वे राज्य की औद्योगिक परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकें और उद्योगपतियों के साथ संवाद कर सकें। इस मीटिंग के बाद सीएम शाम 7 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे। (CM Vishnudev Sai)
सुरक्षाबलों के ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ से बौखलाए नक्सली, आम लोगों को बना रहे निशाना, मुखबिरी के आरोप में फिर ली ग्रामीण की जान
पीएम मोदी से की थी मुलाकात
सीएम विष्णुदेव साय का यह तीन दिवसीय दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसमें राज्य की विकास योजनाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई थी।
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को माओवाद के खिलाफ राज्य में चल रहे ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के हालिया ऑपरेशन का जिक्र करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है, जो राज्य में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन है।
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री साय की प्रशंसा
जिसको लेकर पीएम मोदी ने इस सफलता की प्रशंसा की और कहा कि इससे न केवल राज्य में शांति बहाल हो रही है, बल्कि विकास की राह भी आसान हो रही है।