रायपुर। छत्तीसगढ़ और झारखंड में शराब घोटाला केस में ईडी ने एक साथ छापेमारी की। राजधानी रायपुर के अशोका रतन में रहने वाले एक बार संचालक के ठिकाने पर ईडी की टीम ने रेड मारी है। छत्तीसगढ़ के अलावा जांच एजेंसी ने झारखंड में आज सुबह सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह सहित उनके करीबी रिश्तेदारों और मामले से जुड़े अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर छापा मारा। (Liquor Scam Case)
जानकारी के मुताबिक झारखंड में हुए शराब घोटाले के तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हुए हैं। यहां बैठकर ही नीति तय की गई थी। ऐसे में आबकारी विभाग के अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों पर भी इसमें करवाई की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। (Liquor Scam Case)
रायपुर में हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम साय ने भी लगाई दौड़, कैबिनेट मंत्री और विधायक भी बने कार्यक्रम का हिस्सा
बार पर मारा छापा
ईडी ने झारखंड के पूर्व आबकारी सचिव आईएएस विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह से जुड़े रांची और रायपुर में उनके करीबियों को घेरा है। रायपुर में अशोका रतन निवासी बार कारोबारी राठौर के ठिकाने पर जांच चल रही है। वह कटोरा तालाब स्थित एक बार का संचालन भी करते हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस मामले में पहले ही आबकारी विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और ज्वाइंट सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी। रांची के रहने वाले विकास कुमार ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन दी थी।
एफआईआर करने के आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में रची गई और आबकारी नीति में बदलाव कराया गया।