भोपाल। पूर्व स्पेशल DG विजय यादव ने मध्यप्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) को भी शपथ दिलाई। मंगलवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। (MP Chief Information Commissioner)
शपथ ग्रहण के बाद सीएम ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सबसे पहले राज्यपाल ने विजय यादव को राज्य के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद सूचना आयुक्त के रूप में वंदना गांधी, उमाशंकर पचौरी और आखिर में ओमकार नाथ को शपथ दिलाई। (MP Chief Information Commissioner)
राजभवन, भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्त के शपथ ग्रहण समारोह https://t.co/UPUW8aQsLZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 17, 2024
कुपोषण के खिलाफ जंग में MP को मिली बड़ी कामयाबी, बच्चों में कुपोषण के मामलों में आई गिरावट
मार्च से खाली थे पद
बता दें कि प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के अतिरिक्त सूचना आयुक्तों के 10 पद स्वीकृत हैं। लेकिन आज तक यह पूरे नहीं भरे गए हैं। पद खाली होने की वजह से कई अपील और शिकायतों को लेकर कोई फैसले नहीं हो पा रहे हैं। अभी तक करीब 16 हजार मामले लंबित हैं। इसी के चलते लंबे समय के बाद राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियां हुई हैं।
बता दें कि मार्च 2024 से प्रदेश सूचना आयोग में सभी पदों के खाली होने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद पिछले सोमवार को नियुक्ति के लिए मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए 59 और सूचना आयुक्त के लिए मिले 185 आवेदनों पर चर्चा हुई थी। जिसमें रिटायर्ड स्पेशल डीजी विजय यादव को मुख्य सूचना आयुक्त और उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) सूचना आयुक्त के रूप में चुने गए थे।