भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट श्योपुर की विजयपुर और सीहोर की बुधनी पर उपचुनाव होना है। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। कांग्रेस और बीजेपी अभी से इन चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं। बात करें विजयपुर सीट की तो यहां से कांग्रेस जहां दमदार उम्मीदवार की खोज में लगी हुई है तो वहीं बीजेपी में भी उम्मीदवार को लेकर हलचल मची हुई है। इस बीच विजयपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सीताराम आदिवासी मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। (Sitaram Adivasi)

 झारखंड में गरजे MP के सीएम, कहा- कांग्रेस और हेमंत सोरेन की सरकार ने पार की भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा

टिकट की दौड़ से पीछे हटे

सीएम से मिलने के बाद सीताराम आदिवासी को सरकार ने सहरिया विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त कर राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है। मंत्री का दर्जा मिलने के बाद पूर्व विधायक के समर्थकों की ओर से उन्हें बधाईयां दी जा रहीं हैं। वहीं उपचुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि वो टिकट की दौड़ में शामिल नहीं हैं। साथ ही उन्होंने चुनाव न लड़ने की बात कही। रामनिवास रावत की जीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सीट पर बीजेपी की ही जीत होगी। (Sitaram Adivasi)

बता दें कि रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने के बाद सीताराम आदिवासी ने कई बार बगावती तेवर दिखाए थे। बीच में उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें भी आई थीं। लेकिन, बीजेपी ने उन्हें मना लिया।

इसलिए हो रहा उपचुनाव

दरअसल, विजयपुर सीट से कांग्रेस विधानयक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान 30 अप्रैल को बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इसके करीब डेढ़ महीने बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। जिससे यह सीट खाली हो गई थी और अब नियम के मुताबिक 6 महीने के अंदर इस सीट पर चुनाव होगा, जिसकी तारीख का ऐलान चुनाव आयोग जल्द ही कर सकता है।