भोपाल । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच में घमासान मचा हुआ है। हालांकि बीते दिन BJP ने अपनी पहली लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है । कांग्रेस अभी भी अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है, कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, बिते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा था कि 4-5 दिनों में कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी ।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर जितेंद्र सिंह का खुलासा, जानें कब जारी होगी लिस्ट@JitendraSAlwar @INCIndia @INCMP #Congress #BSTV #BSTVNews #Elections2024 #MP #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElections pic.twitter.com/fpunzZBEdw
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) March 3, 2024
कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नाम
1. दमोह लोकसभा- संभावित उम्मीदवारडॉ. जया ठाकुर (पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी)2. बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा- संभावित उम्मीदवाररामू टेकाम( पूर्व लोकसभा चुनाव प्रत्याशी)3. सागर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारभूपेंद्र सिंह4. छिंदवाड़ा लोकसभा- संभावित उम्मीदवारनकुलनाथ5. सीधी लोकसभा- संभावित उम्मीदवारकमलेश्वर पटेल6. नर्मदापुरम- नरसिंहपुर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारसंजय शर्मा7. शहडोल लोकसभा- संभावित उम्मीदवारफुंदे लाल सिंह मार्को8. मंडला लोकसभा- संभावित उम्मीदवारनारायण सिंह पट्टा9. बालाघाट लोकसभा- संभावित उम्मीदवारहिना कांवरे10. विदिशा रायसेन लोकसभा- संभावित उम्मीदवारअनुमा आचार्य रिटायर विंग कमांडर11. दतिया- भिंड लोकसभा- संभावित उम्मीदवारफूल सिंह बरैया12. झाबुआ रतलाम लोकसभा- संभावित उम्मीदवारकांतिलाल भूरिया (पूर्व सांसद)13. देवास-शाजापुर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारसज्जन सिंह वर्मा14. राजगढ़ लोकसभा- संभावित उम्मीदवारचंदर सिंह सोंधिया15. खंडवा लोकसभा- संभावित उम्मीदवारअरुण यादव16. उज्जैन लोकसभा- संभावित उम्मीदवारमहेश परमार17. ग्वालियर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारप्रवीण पाठक, पूर्व MLA18. गुना लोकसभा- संभावित उम्मीदवारवीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व MLA19. भोपाल लोकसभा- संभावित उम्मीदवारश्याम सुंदर श्रीवास्तव (रिटायर्ड आर्मी अधिकारी, राष्ट्रवादी समीकरण)20. इंदौर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारजीतू पटवारी (पीसीसी चीफ)21. खजुराहो लोकसभा- संभावित उम्मीदवारसपा का उम्मीदवार होगा22. धार लोकसभा- संभावित उम्मीदवारसुरेंद्र सिंह बघेल23. टीकमगढ़ लोकसभा- संभावित उम्मीदवारएनपी प्रजापति (पूर्व मंत्री गोरेगांव नरसिंहपुर)24. जबलपुर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारसौरभ नाटी शर्मा25. सतना लोकसभा- संभावित उम्मीदवारसिद्धार्थ कुश्वाहानिलांशु चतुर्वेदी26. खरगोन लोकसभा- संभावित उम्मीदवारबाला बच्चन27. मंदसौर लोकसभा- संभावित उम्मीदवारविपिन जैनमीनाक्षी नटराजनसमंदर पटेल28. मुरैना लोकसभा- संभावित उम्मीदवारगोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष29. रीवा लोकसभा- संभावित उम्मीदवारअजय मिश्रा, महापौर
2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिलने के बाद, लोकसभा चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस पार्टी जुट चुकी है।
चुनाव के ठीक पहले राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों से होकर गुजर रही है। जहां संभावना है कि राहुल गांधी की यात्रा का असर देखने को मिले।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर लगातार की खींचतान देखने को मिल रही है । प्रत्याशियों की घोषणा के पहले ही कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। मगर सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जहां बड़े नेता दूरी बना रहे हैं तो कांग्रेस कि नए चेहरे पर विश्वास कर लोकसभा चुनाव जीतने की बात कर रही है, हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले ही संकेत दे दिया है कि 16 लोकसभा सीट पर कांग्रेस इस बार नए चेहरे पर दावा खेलेगी
बीते दिन बीजेपी पार्टी ने अपने 24 लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है , वही पांच लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम को पार्टी ने अभी होल्ड पर रखा है ।
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीट की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी ,क्योंकि सीटों के प्रत्याशियों का पैनल कांग्रेस पार्टी ने तैयार किया है।
अब देखना होगा कि कांग्रेस का नेतृत्व मध्य प्रदेश में कितने युवा चेहरों पर विश्वास करता है और यह युवा चेहरा कांग्रेस को मध्य प्रदेश से कितनी सीट दिला पाते हैं।