गुना। मध्यप्रदेश के गुना में एक युवक रील बनाने की चक्कर में बांध (डैम) में डूब गया। उसने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा था कि मैं डैम में कूदूंगा और तुम इसका वीडियो बना लेना। इसके बाद वह कुछ दूरी से दौड़कर आया और डैम में छलांग लगा दी। वहीं, उसका दोस्त उसका वीडियो बनाता रहा। कुछ समय बाद डैम में कूदा युवक कुछ देर तैरने के बाद वह डूबने लगा और फिर नजर नहीं आया। (Guna incident)
युवक के डूबने पर उसके दोस्त ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों व अन्य लोगों को दी। उधर, सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरु की। लेकिन काफी देर सर्च करने के बाद भी युवक का शव नहीं मिला। इसके बाद रात होने की वजह से रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया। इसके बाद सोमवार की सुबह से सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरु किया गया। (Guna incident)
Intern Doctor Suicide Case : इंटर्न डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
करीब 20 घंटे बाद मिला शव
सोमवार सुबह से रेस्क्यू टीम ने दोबारा शव की तलाशी शुरू की। करीब 20 घंटे बाद यानी करीब 1 बजे रेस्क्यू टीम को युवक का शव मिल गया। मृतक युवक का नाम दीपेश लोधा (20) निवासी कुसमौदा बताया जा रहा है। बता दें कि यह ह्रदयविदारक घठना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। दीपेश अपने दोस्त के साथ गोपीसागर डैम पहुंचा था। दोनों डैम के पानी के निकासी वाली साइड पर चले गए। यही वो जगह है जहां से नहर निकलती है, जिसमें काफी पानी भरा हुआ है।
देखें वीडियो…
मृतक दीपेश के दोस्त ने बताया कि दीपेश ने उससे कहा था कि रील बनानी है। उसने वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल मुझे दिया और पानी में कूद गया। उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। वह डूबने लगा। दोस्त ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था। इस वजह से वो डैम के ऊपर आया और दीपेश को बचाने के लिए जोर-जोर चिल्लाकर लोगों से मदद मांगने लगा। उसकी बात सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे भी लेकिन तब तक दीपेश डूब चुका था।