रायपुर। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ (CM Vishnudev Sai) में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम ने कई बड़े ऐलान किए।
PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, बोले – ‘यह देश के लिए मर मिटने वालों का पर्व’
सीएम ने राज्य (CM Vishnudev Sai) में क्रीड़ा योजना महोत्सव शुरू करने का ऐलान किया। इसके साथ इंदौर और जशपुर में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय के उम्मीदवारों को यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग दिये जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं l#IndependenceDay2024 pic.twitter.com/jyGONt7zs6
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 15, 2024
इससे पहले सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘भारत की आजादी के महापर्व, स्वतंत्रता दिवस की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उन सभी महापुरुषों, अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों को नमन है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। उनकी बदौलत हम आजाद वातावरण में सांस ले पा रहे हैं। हमारे पुरखों ने आजादी के बाद जिस लोकतंत्रात्मक गणराज्य का सपना देखा था, उसे पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है।’ सीएम ने आज सुबह मुख्यमंत्री निवास में झंडारोहण किया।
सीएम के अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा में, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में, विधानसभा अध्यक्ष ने राजनांदगांव में, अंबिकापुर पुलिस लाइन ग्राउंड में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने और बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउंड में डिप्टी सीएम अरुण साव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।